देवास : कुछ वर्ष पूर्व देवास के युवा उद्योगपति कैलाश राजानी जी का सड़क दुर्घटना में निधन हुआ था जिससे राजानी परिवार सहित शहर में शोक व्याप्त हुआ था । स्वर्गीय कैलाश राजानी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से राजानी परिवार द्वारा प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं । जिसमें स्वास्थ्य शिविर के साथ वृद्ध आश्रम में भोजन एवं दुर्घटनाना न घटे इसके लिए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जाता रहा है । इसी के अंतर्गत शुक्रवार को पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा की विशेष उपस्थिति में सयाजी द्वार स्थित चामुंडा कांप्लेक्स परिसर के सामने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कैलाश राजानी एक कर्मठ एवं जुझारू व्यक्ति थे जो भी काम एक बार अपने हाथ में ले लेते थे उसे वह पूरा करते थे काम के प्रति ऐसी जीवटता उनमें जो देखी मैं वैसी बहुत कम देखने में आती है। उनकी पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनकी स्मृति को हमारे जेहन में रखा जा सकता है । राजानी परिवार एवं पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के द्वारा हेलमेट वितरण का यह पुनीत कार्य लोगों के जीवन को बचाने के काम आएगा।
इस अवसर पर मोहनधाम मंदिर से मैहर दास साइ दीपू महाराज समाज अध्यक्ष अनिल पंजवानी सचिव अशोक पेशवानी महिला अध्यक्ष सोनी आहूजा महेश राजानी कन्हैया नैनानी महेश राजानी मनोज आहूजा मनोज राजानी सहित परिवार के सदस्य के साथ वरिष्ठ जन सर्व श्री प्रदीप चौधरी प्रयास गौतम शौकत हुसैन भगवान सिंह चावड़ा सुधीर शर्मा उपस्थित थे!

0 Comments