कौटिल्य एकेडमी में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
देवास: जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन तथा वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती गीता ठाकुर के नेतृत्व में कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी, भोपाल रोड में एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केस वर्कर श्रीमती शिल्पा गेहलोत द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह निषेध, महिला हेल्पलाइन 181, तथा वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से प्रदान की जाने वाली विभिन्न सहायता सेवाओं — जैसे पुलिस सहायता, विधिक परामर्श, मनोवैज्ञानिक सहयोग एवं अस्थायी आश्रय सुविधा — के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही, परामर्शदाता सुश्री गरिमा पाठक ने मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर अपराध के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक समय में इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के कारण साइबर अपराधों की घटनाएँ तीव्र गति से बढ़ रही हैं। सुश्री पाठक ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सतर्क रहने की सलाह देते हुए ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, फिशिंग एवं फेक आईडी जैसे अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियाँ अपनाने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर चेतन यादव एवं अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

0 Comments