Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठजनों व प्रतिभाशाली विद्यार्थी के सम्मान के साथ वंदे मातरम का हुआ गायन- श्रीवास सेन समाज का दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न

वरिष्ठजनों व प्रतिभाशाली विद्यार्थी के सम्मान के साथ वंदे मातरम का हुआ गायन
- श्रीवास सेन समाज का दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
देवास। 
श्रीवास सेन समाज देवास का दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ  स्वास्तिक परिसर विकास नगर में सम्पन्न हुआ। समाज सचिव हरीश श्रीवास ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी योगेंद्र भारती, पूर्व चेयरमैन पिछड़ा वर्ग आयोग प्रदीप श्रीवास, अध्यक्ष, यूपी श्रीवास सेन समाज इंदौर उमेश श्रीवास, अध्यक्ष, यूपी श्रीवास सेन समाज महू मनोज श्रीवास, शासकीय अधिवक्ता ओमप्रकाश श्रीवास डॉ. अशोक सेन, संजय श्रीवास, पिपलिया आदि ने संत शिरोमणि सेन जी महाराज के समक्ष दीप दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर, विकास नगर की बहनों ने वंदे मातरम राष्ट्रगीत का गायन किया। वंदे मातरम की विस्तृत जानकारी समाजजनों को दिनेश श्रीवास ने बताई। समारोह में मनोज श्रीवास ने स्वागत भाषण देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में समाज के रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी दिलीप श्रीवास, पवन आर्य एवं लता श्रीवास व कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि के रूप में पार्षद नगर निगम सत्ता पक्ष मनीष सेन, पार्षद राज वर्मा, पार्षद प्रवीण वर्मा, पार्षद रूपेश वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वर्मा, महेश बोडाने, अनिल वर्मा की उपस्थिति रही। इसके पश्चात सभी समाज बंधुओं ने स्नेहपूर्वक भोजन प्रसादी ग्रहण  किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोहनलाल श्रीवास, हरिप्रसाद बहेरिया, हेमराज इटोरिया, कैलाश चंद्र वर्मा, लक्ष्मण श्रीवास, नारायण श्रीवास, कैलाश श्रीवास, ब्रजेश त्यागी, कमल श्रीवास, बृजमोहन सराठे, समीर श्रीवास, अभय श्रीवास, कमलेश श्रीवास, निलेश श्रीवास, राहुल श्रीवास, विशाल श्रीवास, राकेश श्रीवास, संजय सेन, दुर्गेश श्रीवास, रवि श्रीवास, आशीष श्रीवास, मुकेश श्रीवास, पंकज श्रीवास आदि विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बडी संख्या में मातृशक्ति, वरिष्ठजनों के साथ समाजजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अभय श्रीवास ने किया एवं आभार लक्ष्मण श्रीवास एवं आशीष श्रीवास ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...