Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य मतदाता सहायता केन्द्रों का निरीक्षण

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य मतदाता सहायता केन्द्रों का निरीक्षण

देवास। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के अन्तर्गत शहर के समस्त 45 वार्डो में  मतदाता सहायता केन्द्रों का निरीक्षण निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा एसडीएम आनंद मालवीय के साथ संयुक्त रूप से स्थापित किये गये केन्द्रो का सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कडी में सोमवार 24 नवम्बर को केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने केन्द्रों पर कार्यरत बीएलओ के मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के कार्यो की जानकारी विस्तृत रूप से ली गई तथा बीएलओ को मौके पर निर्देश जारी किये गये कि वे अपने अपने क्षेत्रों मे वितरीरत किये फार्मो का एकत्रिकरण का कार्य युद्ध सतर पर करें। इसमे समयावधि का विशेष ध्यान रखें।
आयुक्त के द्वारा बुथ क्रमांक 25 वनमंडल आईटीआई कालानीबाग, आलोट पायगा सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा बुथ लेबर आफिसर (बीएलओ) को सख्त निर्देश जारी किये गये कि वे मतदाताओं को वितरीत फार्म को वापस लेने की प्रक्रिया तेजगति से कर फार्मो के डिजीटाईजेशन कार्यो को तत्काल करें।
 मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यो मे बीएलओ द्वारा जिन जिन क्षेत्रों मे फार्म वितरीत किये गये तथा जिन नागरिकों ने अपने फार्म बीएलओ को वापस नही किये गये उनसे अपील कि है कि वे फार्मो की आवश्यक पूर्ति कर बीएलओ को शीघ्र वापस कर कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...