देवास। एसोसिएशन ऑफ देवास मेडिकल प्रेक्टिशनर्स के सदस्यों का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन एक निजी गार्डन में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष डॉ. मुग्धा कुलकर्णी, सचिव डॉ. वरूण आनंद, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.सी.शर्मा, डॉ. स्मिता दुबे, डॉ. एम.एम. अग्रवाल, डॉ. प्रमोद माहेश्वरी, डॉ. अरूण दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. शाम्भवी देवकर ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। मीडिया प्रभारी डॉ. आर.एस.दुबे ने बताया कि इस पारिवारिक मिलन समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। छोटे बच्चों द्वारा फेंसी ड्रेस में वीर शिवाजी, महारानी लक्ष्मीबाई, डोरेमान, नन्हीं परी आदि का स्वरूप धारण कर उपस्थितजनों को गुदगुदाया। युगल नृत्य में डॉ. नीरज खरे, डॉ. संध्या खरे ने तथा डॉ.सुलभा रानी, डॉ. पूनम भाटिया, डॉ. ऋतुसिंह, डॉ. प्राची माहेश्वरी एवं डॉ. निशीथ गगरानी, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ. रूपल श्रीवास्तव, रश्मि गगरानी, टीना गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। डॉ. इदरदीप अरोरा एवं डॉ. पुनीत माहेश्वरी के निर्देशन में जयप्रीतसिंह अरोरा व उनके साथी बच्चों ने व्यंगात्मक नाटिका हमारा नम्बर कब आएगा प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को खूब हंसाया। डॉ. आर.एल.वर्मा, डॉ. इंदरदीप अरोरा, डॉ. प्रमोद बाफना, डॉ. अजय करकरे, क्षितिज वर्मा, डॉ. शाम्भवी देवकर, डॉ. राशि केलकर, डॉ. सीमा कोठारी, टीना गुप्ता, डॉ. अनुराधा देवकर ने अपनी आवाज में कव्वाली की प्रस्तुति देकर खूब दाद बटोरी। बीच बीच में डॉ. वरूण आनंद व डॉ. अशोक सेंधव ने उपस्थित जनसमूह से पहेलिया पूछकर मनोरंजन का वातावरण निर्मित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. मुग्धा कुलकर्णी ने सभी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। इस समारोह में डॉ.वरुण आनंद, डॉ.इन्दरदीप अरोरा, डॉ.पुनीत माहेश्वरी, डॉ.सीमा कोठारी, डॉ.आर.एल.वर्मा, डॉ.सुलभा रानी, डॉ.आर.एस.दुबे, डॉ.अशोक सेंधव, डॉ.रीतू सिंह, डॉ. राजसी केलकर, डॉ.अभिषेक सोनी, डॉ.निलेश गगरानी का विशेष सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ. के.सी. कोठारी, डॉ. एम.एल.श्रीवास्तव, डॉ. अजय करकरे, डॉ. दिलीप जोशी, डॉ. निलेश गगरानी, डॉ. मजहर शेख, डॉ. मोहन वर्मा, डॉ. सुनील लाड, डॉ. नितिन डोर, डॉ. अश्विन सोनगरा, डॉ. एस.के.शुक्ला, डॉ. अनुराधा गगरानी, डॉ. शिरिश अग्रवाल, डॉ. शिनु अग्रवाल, डॉ. अनूपसिंह, डॉ. प्रसन्ना कुलकर्णी, डॉ. अनुराधा देवकर , डॉ. प्रदीप गुप्ता, आदि संस्था के सभी चिकित्सक अपने परिवार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा कोठारी व अभिषेक सोनी ने किया तथा आभार संस्था सचिव डॉ. वरूण आनंद ने व्यक्त किया।

0 Comments