नवाचार...शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में बच्चों को मिली आधुनिक सुविधाएं
(आई एस ओ प्रमाणन हेतु हुआ निरीक्षण)
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में बच्चों को आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया कि किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में शैक्षणिक एवं आधारभूत सुविधाएं प्रदान की गई हैं। करवे इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, पुणे द्वारा विद्यालय में कई विकासात्मक कार्य किए।
विद्यालय में बाला पेंटिंग सौर ऊर्जा से चालित टीवी, रोबोटिक्स एवं इनोवेशन लैब,
हैंडवॉश स्टेशन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए सभी आवश्यकसंसाधन,,अग्निशमन यंत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण मानकों के अनुरूप लाने के लिए ISO प्रमाणन हेतु ऑडिट भी कराया गया है। शीघ्र ही यह प्रमाण पत्र विद्यालय को प्राप्त होगा जो प्रदेश में प्रथम होगा।
विद्यालय सर्वांगीण विकास में किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से श्रीमती मोहिनी कुडतर्कर एवं करवे इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस के निदेशक डॉ. महेश ठाकुर ,परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद ज़ैद अत्तर ,समीर रूपलग, कोऑर्डिनेटर संदीप सिंह राजपूत ,श्रीमती लीला अहिर ने सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया।
नूतन संकुल प्राचार्य अशोक साहू एवं बी आर सी किशोर वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के नवाचार से विद्यालय का अकादमिक स्तर बढ़ेगा और नामांकन में वृद्धि होगी।

0 Comments