Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

रॉयल राजपूत क्लब का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

रॉयल राजपूत क्लब का दीपावली मिलन समारोह संपन्नदेवास। रॉयल राजपूत क्लब देवास द्वारा होटल सृष्टि क्लब, भोपाल रोड देवास में भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत सरदार, आशीर्वाददाता एवं परिवारजन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद क्लब सदस्यों ने उत्साहपूर्ण माहौल में विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। साफा बांधने की प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
विजेताओं को मंच से उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रति सदस्य परिचय व सम्मान भी किया गया, जिससे आपसी सौहार्द और संगठन की एकता और मजबूत हुई।
इस अवसर पर ठाकुर अनोपसिंह जादौन, ठाकुर, त्रिलोक सिंह राठौड़, ठाकुर महिपाल सिंह जादौन, ठाकुर गुणपाल सिंह पवार, कुँवर योगेन्द्र सिंह पवार , कुँवर ईश्वरसिंह चावड़ा कुँवर, महिपाल सिंह चावड़ा, कुँवर प्रवीण सिंह चावड़ा, ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौड़, ठाकुर नरेन्द्र सिंह चावड़ा, ठाकुर जितेन्द्र सिंह चावड़ा, कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह पवार, कुँवर महेंद्र सिंह परिहार , कुंवर सा. सुरेंद्र सिंह चावड़ा , कुँवर हिम्मत सिंह चावड़ा, कुँवर नरेंद्र सिंह पवार , कुँवर राजपालसिंह मकवाना, कुँवर सोहन सिंह मकवाना, ठाकुर, नरेन्द्र सिंह चौहान, कुँवर अजय सिंह तोमर, कुँवर गिरिवेश सिंह चौहान, कुँवर रणवीर सिंह चौहान समेत अनेक गणमान्य सरदार उपस्थित रहे। उनके साथ परिवारिक क्षत्राणियां, बाल गोपाल, बना-बाईसा की सहभागिता ने समारोह को और गरिमामय बनाया। मधुर भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समस्त सरदारों और अतिथियों की उपस्थिति एवं सहयोग के लिए आयोजकों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...