देवास: सीबीएसई से संबंध विद्यालयों की अंतर विद्यालय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा ३/११/२०२५ को किया गया जिसमें जिले के ,सी आई ए,प्रेस्टीज, सेंट थॉमस,ब्राइट स्टार,सेन थॉम स्कूल के 36 बालिकाओं ने सहभागिता की अंडर १३ स्कड स्केटिंग में प्रथम स्थान जेनिका देवरे सेन थॉम, द्वितीय स्थान केशवी चौधरी सी आई ए,तृतीय दर्शिका श्रीवास्तव प्रेस्टीज स्कूल अंडर १४ प्रथम स्थान झील शर्मा , द्वितीय स्थान सोनल साहू दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,तृतीय अदिति झाला सेंट मेरी,अंडर १५ प्रथम स्थान अविशी पटेल सी आई ए,द्वितीय स्थान पीहू सिंग प्रेस्टीज,तृतीय स्थान हितनशी भदौरिया दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,अंडर १३ रोलर स्केटिंग में प्रथम स्थान अहाना साहू सेंट मेरी, द्वितीय स्थान आंशिक कुमावत ,तृतीय स्थान ओमिका सिसोदिया ब्राइट स्टार,अंडर १४ में प्रथम स्थान चित्रक्षी पालीवाल,द्वितीय स्थान हीराबा शेख ब्राइट स्टार,तृतीय स्थान आंशिक राजपूत सी आई ए अंडर 15 प्रथम स्थान श्रद्धा शरणागत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,द्वितीय स्थान गुमिका सोनगरा सी आई ए,तृतीय स्थान जानवी पटेल प्रेस्टीज अंडर १३ लाइनर स्केट्स प्रथम स्थान शानवी जायसवाल , द्वितीय स्थान प्रशिता कुमावत सेन थॉम भाविका सूर्यवंशी तृतीय स्थान अंडर 14 प्रथम स्थान विभा शुक्ला सी आई ए, द्वितीय स्थान इशिता कुमावत सेन थॉम तृतीय स्थान समृद्धि चौहान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल अंडर 15 प्रथम स्थान राजनंदनी चौहान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान ऋत्वि पावर प्रेस्टीज,तृतीय स्थान सौम्य मोहले सी आई ए ने प्राप्त किया प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में जिला स्केटिंग संघ से पवन यादव,खेल एवम् युवक कल्याण विभाग देवास ब्लॉक प्रमुख युनुस खाना, शिप्रा ग्रामीण खेल प्रभारी राजेश बरानl कोच सचिन शर्मा,निखिल सर आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण स्कूल के कॉर्डिनेटर हेड सपना जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन स्कूल के खेल अधिकारी राजीव चौहान द्वारा किया गया आभार प्राचार्य श्री इंद्रनील बनर्जी ने माना।


0 Comments