देवास: उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कालिदास समारोह में संस्कृत नृत्य नाटिका वरिष्ठ वर्ग में महाकवि कालिदास विरचित खंड काव्य ऋतुसंहारम का मंचन शासकीय महारानी कन्या उ मा वि चिमनाबाई देवास जिला देवास द्वारा प्रस्तुति दी गई उक्त प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कियाl
जिला शिक्षा अधिकारी देवास परिवार एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री राजू सातपुते एवं स्टाफ की ओर से सुंदर प्रस्तुति करने वाले बालिकाओं एवं मार्गदर्शन शिक्षक को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की गई l उक्त जानकारी विद्यालय मार्गदर्शक शिक्षक अनिल पंडित द्वारा दी गई l

0 Comments