देवास: एकीकृत शाला शा० हाई स्कूल रुपाखेड़ी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय परिवार बच्चों सहित विद्यालय की पोष्क शालाए होशियार खेडी,मरेठी, बारोड प्रिपल्या और लोहारी के समस्त / छात्र-छात्राओं शिक्षक उपस्थित हुये। एडीपीसी श्री ओ० पी० दूबे एसएनएस फाऊंडेशन संचालक श्रीमती रितु व्यास ग्राम पंचायत रुपाखेड़ी के सरपंच भी रतन माली ग्राम पंचायत सचिव श्री राधेश्याम जायसवाल एवं विद्यालय के शिक्षक सी लखन मालवीय सर्वश् राणा, रोहित पवार, छात्र शौर्य जोशी, श्रीमती सुमन मालवीय रेनू विजयवर्गीय,दीप्ति शेल्के, लायजा मेहता सपना राऊत,पुष्पा सोलंकी, रेखा कौशल रामकन्या मालवीय, दिप्ती देवहरे, आदि उपस्थित थे
बाल मेले में सभी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचावान सर्वश राणा ने किया और कार्यक्रम का आभार प्रभारी प्राचार्य श्री इलियास आजाद ने माना।

0 Comments