शासकीय माध्यमिक विद्यालय पालनगर, देवास के विद्यार्थियों को ट्रैक सूट एवं जूते–मोज़े वितरित
देवास। विद्यार्थियों की सहायता के उद्देश्य से यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड, काशीपुर , उत्तराखंड की डायरेक्टर संगीता लड्ढा द्वारा, माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती इंदु सोमानी के सहयोग से शासकीय माध्यमिक विद्यालय, पालनगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को ट्रैक सूट एवं जूते–मोज़े वितरित किए गए। नए वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
इस अवसर पर संगीता लड्ढा ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र विकास हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यूनिको प्लास्ट भविष्य में भी इस तरह की सामाजिक व कल्याणकारी पहल को निरंतर जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज एवं सरकार मिलकर वंचित वर्ग के बच्चों के सपनों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में पार्षद प्रमिला पटेल, पूर्व पार्षद रामचरण पटेल, विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती इंदु सोमानी, श्रीमती सविता अवस्थी, श्रीमती जयश्री शुक्ला, श्रीमती कल्पना रामटेकर, श्रीमती किरण ठाकुर सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणजनों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे योगदान से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है, उनकी स्कूल उपस्थिति और सक्रियता में वृद्धि होती है। नए कपड़े और जूते–मोज़े पाकर बच्चे अत्यंत उत्साहित दिखे।
कार्यक्रम का समापन इंदु सोमानी द्वारा आभार प्रदर्शन और सामूहिक स्वल्पाहार के साथ हुआ।

0 Comments