सासंद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में देवास में एकता पदयात्रा-यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ
देवास, 22 नवंबर 2025 [[शकील कादरी] राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर देवास जिले में सासंद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में देवास में एकता पदयात्रा-यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी, खिलाड़ी, स्वयसेवी संगठनों, समाजसेवियों ने भाग लिया।
सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा-यूनिटी मार्च का आयोजन देवास में इनडोर स्टेडियम भोपाल चौराहा से सयाजी द्वार पर हुआ। यात्रा में घोड़े, बग्गी, बैंड, डीजे वाहन ढोल की थाप पर थिरकते हुए हाथों में तिरंगा लिए हुए जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, छात्रा छात्राएं, खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम में सरदार पटेल जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति प्रस्तुतियां हुई।
एकता पदयात्रा-यूनिटी मार्च में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, श्री रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, सभापति श्री रवि जैन, श्री राजेश यादव, श्री मनीष जैन, श्री महेश चौहान, श्री जयेश पडियार, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, श्रीमती तारा परगी, श्री जावेद पठान,श्री हेमंत देवड़ा, नवीन सिंह सोलंकी, मनीष सेन,श्री देवेंद्र नवगोत्री श्री सुरेश सिलोदिया, सुश्री मधु शर्मा, श्री अतुल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में छात्र, खिलाड़ी, समाज सेवियों की सहभागीता रही। एकता पदयात्रा-यूनिटी मार्च के दौरान नशा मुक्ति, राष्ट्र की एकता एवं आत्मनिर्भर भारत की शपथ भी ली गयी।

0 Comments