राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का देवास जिले में आगमन पर नेमावर, खातेगांव एवं कन्नौद में हुआ भव्य स्वागत
देवास: 26 नवंबर 2025 [शकील कादरी] राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नागपुर महाराष्ट्र से प्रारंभ हुई राष्ट्रीय एकता पदयात्रा ने मंगलवार को हरदा होते हुए देवास जिले में प्रवेश किया। देवास जिले में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा प्रवेश पर खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का देवास जिले में आगमन पर नेमावर, खातेगांव एवं कन्नौद में जगह-जगह जनप्रतिधिनियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकगणों ने भव्य स्वागत किया।

0 Comments