कराते बेल्ट एग्जाम में प्रतिभाओं का जलवा, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार कौशल
देवास। इनोवेटिव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कराते बेल्ट एग्जाम का अत्यंत सुव्यवस्थित और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस परीक्षा में देवास के विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए अपने कौशल, अनुशासन और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। इस महत्वपूर्ण परीक्षा का संचालन पूर्व एशियाई जज सेंसई प्रवीण ढोबले द्वारा किया गया। उनके साथ सहपरीक्षक के रूप में करिश्मा सोलंकी, रोशनी चौधरी तथा विवेक बंजारे, निलेश मालवीय भी उपस्थित रहे। सभी परीक्षकों ने खिलाड़ियों की किक्स, पंच, स्टांस और काता का बारीकी से मूल्यांकन किया। एग्जाम के दौरान खिलाड़ियों में जोश, ऊर्जा और अनुशासन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला, जिससे पूरा माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। इस अवसर पर इनोवेटिव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक सैयद मक्सूद अली, सैयद सदाकत अली एवं मिर्जा मुशब्बीर बेग भी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कराते बच्चों में आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की क्षमता विकसित करने का उत्कृष्ट माध्यम है। अंत में विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशिक्षकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में और भी बड़े स्तर पर आयोजन करने की बात कही। उक्त जानकारी विद्यालय कोच शिव प्रजापत ने दी।
0 Comments