“न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह” का हुआ शुभारंभ
----------
देवास में विधिक सेवा मैराथन एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
---------------
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय प्रकाश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का किया शुभारंभ
देवास, 10 नवम्बर 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर के अवसर पर देवास में न्यायिक जागरूकता को समर्पित ’’न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह’’ का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा जिले में दिनांक 9 से 14 नवंबर 2025 तक “न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह” मनाया जा रहा है। विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत न्यायिक जागरूकता के लिए सोमवार को विधिक सेवा मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय प्रकाश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर किया।
मैराथन दौड़ में युवा, छात्र-छात्राएं, बच्चे, बुजुर्ग, न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स सहित 5 साल से 75 साल तक के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ जिला न्यायालय परिसर से सयाजी गेट, उज्जैन चैराहा, बस स्टैंड से होकर पुनः न्यायालय परिसर पहुंची। मैराथन के उपरांत प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय प्रकाश मिश्र ने विजेताओं को प्राइज मनी, शील्ड एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। मैराथन के सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुरूष वर्ग में राजू यादव प्रथम, बलराम यादव द्वितीय, गोविंद कुषवाह तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में तनु ग्वाटिया प्रथम, पिंकू यादव द्वितीय एवं खुषबू देवरे तृतीय स्थान पर रहीं।
विधिक जागरूकता प्रदर्शनी
विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी व जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय प्रकाश मिश्र ने सुलह गांठ खोलकर किया।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय प्रकाष मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि-विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर को मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में विधिक सेवा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है ताकि जन-जन तक न्याय की पहुंच और विधिक सहायता की जानकारी पहुंच सके। पूरे सप्ताह के दौरान मैराथन रेस, विधिक सहायता योजनाओं की प्रदर्शनी, विधिक जागरूकता षिविर, निबंध प्रतियोगिता, ड्राईंग प्रतियोगिता, बाईक रैली आयोजित की जाएंगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनी में विधिक सेवा हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं जैसे- निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मध्यस्थता, लोक अदालत, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजनाओं, मौलिक कत्र्तव्य एवं निशुल्क विधिक सहायता हेतु हेल्पलाईन 15100, ऑनलाइन नालसा पोर्टल एवं नालसा विधिक सहायता एपलीकेशन से जुड़ी जानकारी पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नागरिक अब घर बैठे हेल्पलाईन 15100, ऑनलाइन नालसा पोर्टल एवं नालसा मोबाईल एप के माध्यम से भी विधिक सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में श्री विकास शर्मा विशेष न्यायाधीश, श्री उमाशंकर अग्रवाल प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री अभिषेक गौड़ पंचम जिला न्यायाधीश, श्री उत्तम कुमार डारवी द्वितीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार तृतीय जिला न्यायाधीश, डॉ. रविकांत सोलंकी तृतीय अति. जिला न्यायाधीश, श्री भारत सिंह कनेल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री नीलेन्द्र कुमार तिवारी व्यवहार न्यायाधीश, श्री कुंवर युवराज सिंह व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, श्रीमती निकिता वाष्णेय पांडे व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, श्री प्रियांषु पांडे व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, श्रीमती किरण सिंह व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, श्री सौरभ जैन व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, श्रीमती चंद्रा पंवार व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, श्री सुभाष चौधरी जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैरालीगल वॉलिंटियर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसेल, विद्यार्थीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।

0 Comments