देवास। भारत विकास परिषद देवास शाखा द्वारा सेवा कार्य के अंतर्गत ’बाल दिवस के उपलक्ष में मालेंदिया गांव में सरकारी स्कूल में 28 जरूरतमंद बच्चों को खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए जूते का वितरण किया गया। साथ ही खाद्य सामग्री जैसे तिल गुड़ गजक, कपकेक, बिस्किट्स, समोसे ,चॉकलेट इत्यादि दी गई। उक्त सामग्री मिलने पर बच्चों की खुशी देखने लायक थी। वहां काम करने वाली दीदीयों को भी जूते भेंट किए गए व नाश्ता कराया गया । गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के अंतर्गत दीदीयों व शिक्षकों का श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ मीना राव, सचिव अंतिम अग्रवाल, सेवा प्रमुख डॉ कीर्ति गोयल, बबलू राव, मुकुल व वंदना रंसगनेकर उपस्थित थे।

0 Comments