सिटी कान्वेंट स्कूल में इंटर हाउस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न हुआ
देवास:स्थानीय सिटी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इंटर-हाउस प्रतियोगिता के टेबल टेनिस फाइनल का रोमांचक मुकाबला कल संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न कक्षाओं से कुल 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिनमें से बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर 40 छात्र छात्राएं फाइनल राउंड के लिए चयनित हुए। टेबल टेनिस फाइनल में प्रतिभागियों ने शानदार खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया। परिणाम इस प्रकार रहे: फाइनल बॉयज़ ग्रुप में प्रथम स्थान: पल्केश पटेल, कक्षा 9वीं,द्वितीय स्थान: देवकृष्ण आचार्य, कक्षा 12वीं, गर्ल्स ग्रुप में
प्रथम स्थान: हंषिका सोनी, कक्षा 12वीं
द्वितीय स्थान: दिव्या चौधरी, कक्षा 11वीं रहीं
टीम इवेंट बॉयज़ ग्रुप – प्रथम स्थान: ग्रीन हाउस,गर्ल्स ग्रुप में प्रथम स्थान: ब्लू हाउस रहा
स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

0 Comments