शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भौरासा में सनफार्मा के सीएसआर कार्यक्रम अंतर्गत छात्राओं को मिला नया फर्नीचर
भौंरासा -सनफार्मा फ़ार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भौरासा में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आधुनिक और उपयोगी 50 सेट फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। इस पहल से विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक (DPC), देवास उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री किशोर वर्मा, विकासखंड स्त्रोत्र समन्वयक (BRC), देवास, श्री शेख निसार, सीएसआर एक्ज़ीक्यूटिव, सनफार्मा, तथा श्री जितेन्द्र कुमावत, आसरा संस्था मौजूद रहे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीता शर्मा ,मोहनी निर्मल,उषा दुबे जितेन्द्र बागड़ियां ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएँ तथा सभी शिक्षकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यालय में उपलब्ध कराए गए फर्नीचर की सराहना करते हुए कहा कि यह सुविधा छात्राओं के बेहतर शिक्षा वातावरण को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने संस्था और कंपनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक दायित्वों के कार्यों की प्रशंसा की।
विद्यालय प्रशासन ने सनफार्मा तथा आसरा संस्था के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा सनफार्मा प्रतिनिधि को अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सनफार्मा कंपनी द्वारा ऐसे सकारात्मक कार्य विद्यालय के विकास में योगदान देते रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन भोलासिंह यादव ने किया तथा आभार संस्था प्राचार्य नीता शर्मा ने माना।

0 Comments