डॉ चतुर्वेदी प्रदेश की गंगा समिति में विशेषज्ञ सदस्य नामांकित,,
गंगा की सहायक नदियों में जल संरक्षण पर बनाएँगे नीति,,
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पाँच विशेषज्ञ सदस्यों को किया नामांकित
देवास:22 नवम्बर [शकील कादरी] अमृत संचय अभियान के प्रणेता,और जाने-माने जल विशेषज्ञ डॉ सुनील चतुर्वेदी को मप्र शासन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। गंगा की सहायक नदियों को सदानीरा और स्वच्छ बनाने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति में उन्हें जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए नामांकित किया गया है।
प्रदेश में प्रवाहित गंगा की सहायक नदियों में जल का सतत् पर्याप्त प्रवाह सुनिश्चित करने एवं उनमें प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपशमन के लिए राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ''राज्य गंगा समिति मध्यप्रदेश में 5 विशेषज्ञ सदस्य नामांकित किये गये है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार समिति में सुनील चतुर्वेदी को जल संरक्षण के लिए नामांकित किया गया है। डॉ. चतुर्वेदी पिछले 30 वर्षों से वर्षा जल संरक्षण, प्राकृतिक जल–संरचना निर्माण और भू–जल संवर्धन जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी पहल और मार्गदर्शन से प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में जल-संरक्षण के नवीन मॉडल विकसित किये गए हैं।

0 Comments