देवास 20 दिसंबर 2025/कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी व्रत देवास अ में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें आबकारी टीम देवास द्वारा भोलेनाथ मंदिर के पास बालगढ़ रोड,बस स्टैण्ड एवं स्टेशन रोड पर संदिग्ध स्थानों एवं ढाबों पर चेकिंग की गई जिसमे 50 पाव देशी मदिरा प्लेन,44 पाव विदेशी मदिरा ,03 बॉटल विदेशी मदिरा एवं 06 कैन बियर बरामद की गई। कार्रवाई में 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा (34)के तहत पंजीबद्ध विवेचना में लिए गए। जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 15 हजार 200 रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक बाल मुकुंद गौड़, राजाराम रायकवा, आरक्षक निहाल खत्री, निकिता परमार,अरविंद जिनवाल,
बालकृष्ण जायसवाल शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

0 Comments