देवास:24 दिसंबर 2025 [शकील कादरी] उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश देवास ने बताया कि मध्य प्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत देवास विकास योजना 2041(प्रारूप) के संबंध में जनसामान्य से प्राप्त 526 आपत्तियों/सुझावों की सुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में शासन द्वारा मध्य प्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17-क(1) के तहत गठित समिति के सदस्यों के समक्ष की गई। उन्होंने बताया कि देवास विकास योजना 2041(प्रारूप) के संबंध में जनसामान्य से प्राप्त आपत्तियों/सुझावों की सुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समिति के सदस्यों के समक्ष 20, 22 एवं 24 दिसम्बर को की गई। जिसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर एवं समिति सदस्यों द्वारा सुनवाई की गई।

0 Comments