जिले में एसआईआर के तहत मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य 99.69 प्रतिशत पूर्ण
------------
देवास 05 दिसम्बर 2025 [शकील कादरी] जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। जिले में अबतक 99.69 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का कार्य हो गया है। जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सोनकच्छ, हाटपीपल्या और खातेगांव में प्रतिशत मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण हो गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास में 98.92 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बागली में 99.73 प्रतिशत मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण हो गया है।

0 Comments