Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

हिंद मजदूर सभा की नई कार्यकारिणी का गठन

हिंद मजदूर सभा की नई कार्यकारिणी का गठन
देवास। संगठन मंत्री प्रेम सिंह जाटव ने बताया कि 30 नवंबर 2025 को हिंद मजदूर सभा बैंक नोट मुद्रणालय देवास की नई कार्यकारिणी का विधानुसार गठन किया गया । साधारण सभा की अध्यक्षता सूरज शर्मा द्वारा की गई। नवीन लिटोरिया प्रदेश महामंत्री एचएमएस संरक्षक, अनिलराज सिंह सिकरवार कानूनी सलाहकार, कमल सिंह चौहान एवं ओम प्रकाश यादव उप संरक्षक, ईश्वर सिंह बारोड अध्यक्ष, जय प्रकाश यादव कार्यवाहक अध्यक्ष, सूरज शर्मा प्रभारी, जगदीश सिंह राजपूत महामंत्री, प्रेम सिंह जाटव संगठन मंत्री, चरण सिंह अहिरवार एवं धर्मेंद्र चौहान उप महामंत्री, हेमंत कदम, दिनेश वर्मा, विशाल पंवार, आनंद नामदेव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि रंजन सिंह, विनोद वानखेड़े, अमित पाल उपाध्यक्ष, अरुण यादव संयुक्त सचिव, कुलदीप सिंह, पंकज पटवान सचिव, तेजाराम कोषाध्यक्ष, रविन्द्र कुमार उप कोषाध्यक्ष, पिंटू कुमार प्रचार मंत्री एवं कार्यकारणी सदस्य चुने गए। उपसंरक्षक कमल सिंह चौहान एवं ओम प्रकाश यादव ने अंग वस्त्र डालकर नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया था संघ को ओर मजबूत करने की अपील की। महामंत्री राजपूत  ने बताया कि ढाई वर्षों से लेकर हम लगातार संगठन एवं कर्मचारी हित में कार्य कर रहें हैं जिसमें चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस के बकाया एरियर का भुगतान एचएमएस की सबसे बड़ी उपलब्धि रहा है जिससे सैकड़ों कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। इसके बावजूद भी सातवें वेतन आयोग के नियमों के गलत व्याख्या की वजह से वेतन विसंगतियां उत्पन्न हुई है जिनका शीघ्र ही समाधान कराया जाएगा। साथ ही आइडीए कर्मचारियों के कुछ ज्वलंत मुद्दे हैं उनको प्राथमिकता से रखा जाएगा तथा संस्थान एवं कर्मचारी हित में आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे। मीटिंग में बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। आभार उप महामंत्री चरण सिंह अहिरवार ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...