देवास: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम परिसर राजोदा रोड़ देवास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री रोहित श्रीवास्तव ने सुरक्षा, भोजन, शिक्षा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे बताया। उन्होंने कहा कि ये सब हमारे दैनिक जीवन के अनिवार्य अधिकार हैं। साथ ही वृद्धजनों को यह संकल्प दिलाया कि हर व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा और सम्मान हो, चाहे वह कहीं भी रहता हो, कोई भी हो। मानवाधिकार विशेषाधिकार नहीं बल्कि हर इंसान के लिए ज़रूरी अधिकार हैं। मानवाधिकार वे मानक हैं जो सभी मनुष्यों की गरिमा को मान्यता देते है और उनकी रक्षा करते है। शिविर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश देवास डॉ रविकांत सोलंकी एवं वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिनेश चौधरी एवं वृद्धगण उपस्थित थे।

0 Comments