एमजी रोड के कायाकल्प व सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन विधायक श्रीमंत पवार ने किया
देवास। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग महात्मा गांधी मार्ग का कायाकल्प कर इसका चौडीकरण सह सौंदर्यीकरण कर इसे सुलभ यातायात एवं आवागमन की सुविधाओं के साथ शहर के नागरिकों को सौंपने हेतु मार्ग के विकास कार्याे का भूमिपूजन गुरुवार 11 दिसम्बर को जनता बैंक चौराहे पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिलाध्यक्ष रायसिह सेंधव, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत राजे ने कहा कि मार्ग चौडीकरण मे एमजी रोड के व्यापारीयों ने शहर हित मे अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया है। उनके सहयोग के कारण ही हम शहर की जनता को एक आदर्श व सुसज्जित मार्ग की सौगात सौंपेंगें। उन्होनें आगे कहा कि आज भूमिपूजन के साथ ही हम निर्माण कार्याे की शुरूआत भी कर रहे है। इस कार्य मे हमे शासन द्वारा 6 करोड 50 लाख की महती राशि भी प्रदान की गई है। महापौर गीता अग्रवाल ने बताया कि मार्ग को विकास की धारा से जोडने हेतु जनता बैंक चौराहे से गांजा भांग चौराहे तक के मार्ग पर कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके पश्चात हम सुभाष चौक तक के मार्ग का निर्माण करेंगें। इसके पश्चात सुभाष चौक के नावेल्टी चौराहा, नावेल्टी चौराहा से तहसील चौराहा तथा तहसील चौराहा से सयाजी द्वार तक कार्य प्रारभं किये जावेगें। कार्यक्रम के पश्चात विधायक, महापौर, सभापति, विधायक प्रतिनिधि ने स्थानीय मार्ग के व्यापारीयों से सम्पर्क कर उन्हें सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कहार, पार्षद महेश फुलेरी, आलोक साहू, बाली घोसी, दिव्या नितीन आहूजा, राजा अकोदिया, सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि निलेश वर्मा, रामचरण पटेल, नितीन आहूजा, अजय पडियार, रूपेश वर्मा, मुकेश मोदी, मंडल अध्यक्ष सुरेश सिलोदिया, देवेन्द्र नवगोत्री, मधु शर्मा, जिला महामंत्री विजय पवार, मनीष सोलंकी, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश महाजन, अशोक कहार, अजय पहाडिया, सचिन जोशी, राकेश अग्रवाल, पप्पु तिवारी, संतोष पंचोली, कुलदीप जोशी, भरत व्यास, पवेज शेख, विपुल अग्रवाल, नितु जाधव, बाबु बीके, जूगनू गोस्वामी, गुणपालसिह पवार, जस्सु दरबार, शकील अपना, इमरान दर्पण आदि सहित बडी संख्या मे व्यापारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments