Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

आरटीओ अभियान चलाकर वाहनों का पीयूसी चेक करें – कलेक्‍टर श्री सिंह--------शहर में भोपाल चौराहा से रसूलपुर चौराहा तक अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम बनाए---

आरटीओ अभियान चलाकर वाहनों का पीयूसी चेक करें – कलेक्‍टर श्री सिंह
-----------
शहर में भोपाल चौराहा से रसूलपुर चौराहा तक अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम बनाए
------------
शहर में मैजिक, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट चयनित करें,,

कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

देवास, 04 दिसम्‍बर 2025 [शकील कादरी] जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रदूषण को लेकर अभियान चलाए। अभियान चलाकर वाहनों का पीयूसी चेक करें। कमर्शियल वाहनों पर पुलिस और आरटीओ पीयूसी नहीं होने पर फाइन लगाए। यात्री बसों में दिव्यांग/महिला/वरिष्ठ नागरिक हेतु सीटों का आरक्षण कर बसों में मार्किंग करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पेट्रोल पंप पर एक माह में पीयूसी केंद्र स्थापित करें। उन्‍होंने निर्देश दिये कि 15 साल से ऊपर वाली गाड़ी का पीयूसीस सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सर्टिफिकेट नहीं होने पर कार्यवाही करें। उन्‍होंने कहा कि प्रदूषण लेवल कंट्रोल में रहना चाहिए। पुलिस को निर्देश दिए कि जिले में ड्रिंक एवं ड्राइव पर कार्यवाही करें।
     कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन पर यातायात एवं अन्य सुविधाओं, पार्किंग, तथा रेलवे ब्रिज के पास जल निकासी की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भोपाल चौराहा से रसूलपुर चौराहा तक अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम बनाए। उन्‍होंने नगर निगम को सब्जी मार्केट के लिए जगह चिन्हित कर प्‍लान बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

      कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर में यातायात सुगमता के लिए मैजिक, ऑटो रिक्शा और ई- रिक्शा के लिए पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट चयनित करें। जिससे मैजिक, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा वाले निर्धारित जगह से सवारी बिठाए और निर्धारित स्थान पर सवारी उतारे। शहर में बंद ट्राफिक सिग्‍नलों को सुधार कर यातायात व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। उन्‍होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि शहर में चिन्हित पांच लेफ्ट टर्न पर कार्य करें। सिविल लाइन तिराहे पर लेफ्ट टर्न पर कार्य करें, सिविल लाइन तिराहे पर रोड़ पर चैंबर का गड्ढा समतल करें। उन्‍होंने मक्‍सी बायपास चौराहे से बिजली के पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम रेत मंडी को शिफ्ट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

     कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम देवास में गोशाला की क्षमता बढ़ाकर कम से कम 01 हजार गाय की व्यवस्था के लिए शेड बनाए। नगर निगम सांसद निधि, विधायक निधि और उद्योग के सहयोग से शेड बनाए। बैठक में देवास शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मुख्‍य मार्गो से निराश्रित पशुओं का विचरण हटाए जाने के संबंध में एवं शहर के आस-पास की गौशालाओं में शिफ्ट करने की कार्यवाही पर चर्चा की गई। उन्‍होंने कहा कि नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर निराश्रित पशुओं का विचरण नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने हाईवे से अवैध कट प्वाइंट हटाने के निर्देश भी दिये।

      देवास जिले अंतर्गत मार्गो पर निर्मित बड़े पुलों के रख-रखाव एवं संधारण पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कालीसिंध नदी पुलिया पर फोल्डेबल मजबूत रैलिंग लगाए, जिससे कोई दुर्घटना नहीं हो।  लोक निर्माण विभाग द्वारा उज्जैन तिराहा से नागुखेड़ी बायपास तक मार्ग का फोर-लेन निर्माण किया जाना है, जिस पर अतिक्रमण हटाने एवं मार्ग का सीमांकन किये जाने पर चर्चा की गई। कलेक्‍टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में ए.बी. रोड शहरी क्षेत्र देवास में पंजाब लॉज एवं मंडी धर्मशाला के क्रॉसिंग पर मेन मार्केट जवाहर चौक से आने वाली ढलान पर स्पीड ब्रेकर बनाने पर चर्चा की गई और नगर निगम को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

     मक्सी बायपास चौराहे से भोपाल चौराहा 6 लेन मार्ग निर्माण एवं भोपाल चौराहे से अपेक्स हॉस्पिटल राम नगर चौराहे में भोपाल चौराहा से लालगेट चौराहा (स्टेशन रोड़) तक मार्ग के मध्य रेलिंग लगाने पर चर्चा कर कलेक्टर श्री सिंह ने पीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारी को निर्देश दिए कि मार्ग निर्माण ठेकेदार को नोटिस दें। उसे बुलाकर मेंटेनेंस का कार्य करें। शहर का रोड सुंदर होना चाहिए।

     बैठक में देवास जिले के अंतर्गत मार्गो पर ब्लैक स्पॉट के लांग टर्म्स एवं शॉर्ट टर्म परिशोधन किये जाने पर चर्चा की गई। रसूलपुर चौराहा, बावड़ियां चौराहा, ग्राम अरनिया से नेवरी फाटा, ग्राम खटाबा, ग्राम सिया तिराहा, नावदा फाटा, जिला जेल चौराहा सहित अन्य ब्लैक स्पॉट पर कार्यवाही के निर्देश दिए। देवास-भोपाल रोड पर सीआईए स्कूल के सामने, जानडियर फैक्ट्री सहित अन्य कट प्वाइंट  को बंद करने के निर्देश दिए।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने पूर्व में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा कर किये गए कार्यो की जानकारी ली। बैठक में नगर निगम आयुक्‍त श्री दलीप कुमार, सासंद प्रतिनिधि श्री शम्‍भु अग्रवाल, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्‍यगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्री एच एन बाथम, जिला सड़क सुरक्षा समिति सचिव श्री एम.एस. डेहरिया, ट्रैफिक टीआई श्री पवन कुमार सहित नगर निगम, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...