सेन थॉम एकेडमी के नवीन और खुशल का राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन
देवास: भोपाल रोड स्थित सेनथॉम एकेडमी के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि विद्यालय के दो विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन हुआ है।विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र नवीन कुमार का चयन राष्ट्रीय मिनीगोल्फचैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 3 से 8 जनवरी तक नागपुर में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में नवीन मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय की उपलब्धियों में और वृद्धि करते हुए कक्षा नौवीं के छात्र खुशलअंसल का चयन जूनियर राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक जम्मू में आयोजित की जाएगी। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने दोनों विद्यार्थियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।

0 Comments