देवास बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC) वाहनों पर आरटीओ की सख्त कार्यवाही
परिवहन विभाग ने 11 वाहनों पर 55 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही कर, 05 वाहन जप्त किये
देवास: कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा देवास शहर से लगी सीमाओं पर वाहनों का जांच अभियान चलाया गया। जिसमें वाहनों के प्रदूषण सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में वाहनों में पीयूसी (प्रदूषण सर्टिफिकेट) सहित अन्य दस्तावेजों बीमा, फिटनेस नहीं पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 11 वाहनों में पीयूसी नहीं पाए जाने पर कुल राजस्व 55 हजार रुपए वसूला गया तथा 05 वाहन स्वामी द्वारा चालान न भरने पर वाहनों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि घटते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मद्देनजर देवास शहर में संचालित वाहनों में सख्ती से प्रदूषण (धुआं) के रोकथाम के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच लगातार की जा रही है। सभी अपने वाहनों में पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाकर वाहनों का संचालन करें जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकें।

0 Comments