आरटीओ ने नियम विरुद्ध चल रही स्लीपर बसों पर रविवार अलसुबह 4 बजे से चालानी कार्यवाही की और 18 बसों से निकलवाए पार्टीशन गेट
--------
परिवहन विभाग ने 12 बसों पर 51 हजार की चालानी कार्यवाही
देवास 19 जनवरी 2026 [शकील कादरी] जिले में परिवहन विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के निर्देशन में जांच दल प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी गोखले के नेतृत्व में रविवार अलसुबह 04 बजे से स्लीपर बसों में सुरक्षा मानकों की जांच की गई, इस विशेष जांच अभियान में स्लीपर बसों में शासन द्वारा तय सुरक्षा मानकों को जांचा गया। जांच कार्यवाही में बस चालक तथा यात्रियों के मध्य नियम विरुद्ध लगाए जाने वाले गेट को तत्काल मौके पर हटवाया गया, जांच में 18 बसों से गेट को हटवाया गया, साथ ही आपातकालीन दरवाजों तथा खिड़की पर लगी सीटों को भी मौके पर ही हटवाया गया। आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर अग्निशमन की जांच की गई, जांच टीम द्वारा सभी बस चालकों को 5-5 kg के दो या 10 किलो का एक अग्निशमन बसों में लगवाने के लिए कहा गया। जिन बसों में आग बुझाने का यंत्र नहीं पाया गया, उन बसों पर सख्ती से चालानी कार्यवाही की गई, कुल 62 बसों की जांच की गई, जिसमें 12 बसों में कमी पाए जाने पर 51 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। कमी पाई गई बसों को नोटिस जारी कर पूर्ति करने हेतु हिदायत दी जा रही है।
आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि देवास जिले के सभी मार्गों पर चलने वाली स्लीपर बसों पर सुरक्षा मानकों की जांच का जा रही है, कमी पाए जाने वाली बसों पर नोटिस जारी कर पूर्ति करवाया जा रहा है तथा दस्तावेजों की जांच की जा रही है, यह चालानी एवं जांच की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

0 Comments