देवास 10 जनवरी 2026/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में सरस्वती ज्ञान पीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल देवास में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक जन - जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में छात्र - छात्राओं को नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवासश्री रोहित श्रीवास्तव ने छात्र - छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने, स्वस्थ शरीर की ओर ध्यान देने एवं नशे के शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणाम बताकर संपूर्ण जीवन में नशे से दूर रहने की सलाह दी साथ ही करियर पर ध्यान देने, बीड़ी, सिगरेट के अलावा सोशल मीडिया भी एक नशा है जिससे दूर रह कर घूमना अपने सपनों पूरा करने पर फोकस करने तथा स्वच्छ वातावरण में जीवन व्यतीत करने हेतु जागरूक किया और अपने पाठयक्रम के अलावा छात्र - छात्राओं को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणा स्त्रोत पुस्तकें पढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में पंचम जिला न्यायाधीश देवास श्री अभिषेक गौड़ एवं श्री प्रेमनाथ तिवारी निर्देशक, श्रीमती सुषमा निगम प्राचार्य, सहित स्टॉफ, छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।

0 Comments