शंकरगढ़ हिल्स पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन
देवास। वन परिक्षेत्र देवास अंतर्गत शंकरगढ़ पहाड़ी पर 17 जनवरी को स्कूली विद्यार्थियों को वन वन्यप्राणी एवं पर्यावरण की सुरक्षा एवं उनके प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से अनुभूति का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें अमित कुमार वनमण्डलाधिकारी देवास, विकास माहोरे उपवनमंडलाधिकारी देवास, राजेश चौहान वनपरीक्षेत्राधिकार देवास, बी जे पी अध्यक्ष राय सिंह सेंधव, वन परिक्षेत्र देवास का पूरा वन स्टाफ उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, चिमना बाई हाई सेकेंडरी स्कूल एवं सरस्वती ज्ञान पीठ स्कूल के कुल 120 छात्र-छात्राएं और उनके साथ में उनके शिक्षक गण उपस्थित रहे ।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को टोपी टी-शर्ट एवं अनुभूति किट प्रदान की गई। उप वनमण्डल अधिकारी द्वारा फूड चैन, जल संरक्षण कैसे करें एवं पेड़ पौधों के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को सरल शब्दों में बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अनुभूति प्रेरक पी एन तिवारी एवं कृष्णा यादव द्वारा इस बदलते प्रवेश में हम हैं धरती के दूत थीम के तहत जल संरक्षण प्रकृति संरक्षण प्रकृति का महत्व जानकारी प्रदान की गई साथ ही अनुभूति कैंप में विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति की पाठशाला में पेड़ पौधे औषधीय पौधे, पक्षी, तितलियां, सर्प प्रजाति, हिरण, मृग, मधुमक्खियां, दीमक और जल संरक्षण की जानकारी प्रदान की गई।
विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी पिता सुरेंद्र कक्षा ग्यारहवीं सरस्वती ज्ञानपीठ स्कूल, द्वितीय स्थान निशा पंवार कक्षा दसवीं चिमनाबाई स्कूल एवं तृतीय स्थान प्रीति लक्षाकार कक्षा ग्यारहवीं सरस्वती ज्ञानपीठ स्कूल ने प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड जिला अध्यक्ष एवं वन मंडल अधिकारी देवास द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम सफल होने पर वनपाल श्याम शर्मा ने सभी उपस्थित गणमान्य अधिकारियों और उपस्थित सभी कर्मचारीयो का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में वनपाल श्याम शर्मा, राजेश शर्मा, कैलाश वाघ,उपवनक्षेत्रपाल राकेश मोदी, वनरक्षक विजय चौधरी, रवि प्रकाश तिवारी, कृष्ण यादव,सपना उईके, सतीश शर्मा,ज्योति कर्मा,नेहा शर्मा, दीपाली लश्करी, सचिन मंडलोई अंकित मंडलोई एवं उपस्थित वन कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।
0 Comments