आयुक्त ने किया वार्डाे का औचक निरीक्षण देखी साफ सफाई व्यवस्था,,
सड़क पर व्यर्थ पानी बहाने तथा गंदगी करने पर होगी चालानी कार्यवाहीदेवास। स्वच्छ देवास स्वस्थ्य देवास अन्तर्गत आयुक्त दलीप कुमार द्वारा वार्डों का औचक निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने वार्ड 8,9,10 में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व कचरा संग्रहण गाडी वार्डाे मे निरंतर आने को लेकर रहवासियों से फीड बेक भी लिया। गीला/सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में लेकर डालने का रहवासियों को आयुक्त ने कहा वहीं वार्ड की कचरा संग्रहण वाहन में गीला एवं सूखा कचरा भी चेक किया। खाली प्लॉट पर कचरा नहीं डाले ना ही कचरा वार्डों में जलाने दें रहवासियों से मिलकर बताने हेतु दरोगा व स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिये। वार्ड दरोगा को हिदायत देते हुये कहा कि सड़कों पर व्यर्थ पानी ढोलने वाले तथा गन्दगी करने वालों पर चालानी कार्यवाही करवायें जाने के भी निर्देश दिये। आयुक्त ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान पानी सप्लाय पर पानी की गुणवत्ता की जानकारी रहवासियों से ली। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया साथ रहे।

0 Comments