कांग्रेस ने निकाली वार्ड क्रमांक 27 28 29 में जन जागरण यात्रा श्री वर्मा ने किया शुभारंभ। देवास = बढ़ती महंगाई के साथ पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम गैस की बढ़ती कीमतें बेरोजगारी ,यूरिया खाद की कमी और महामारी के दौरान मृत लोगों को मुआवजा राशि दिए जाने जैसे अनेक जनहित के मुद्दों को लेकर शहर जिला कांग्रेस द्वारा शहर में जन जागरण यात्रा शनिवार को पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के मार्गदर्शन में आनंद नगर स्थित चौराहे से जन जागरण यात्रा प्रारंभ की गई जो वार्ड क्रमांक 27 28 29 में आनंद नगर नई आबादी कर्मचारी कॉलोनी महात्मा गांधी कॉलोनी होते हुए नई आबादी माताजी रोड चौराहा पर नुक्कड़ सभा के रूप परिवर्तित होकर संपन्न हुई सभा को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी जन जागरण यात्रा के प्रभारी शौकत हुसैन पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आपको जगाने आए हैं केंद्र में जब का देश की सरकार थोडा मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब गैस की टंकी का मूल्य ₹350 था आज ग्यारस सो रुपए चुका है पेट्रोल जो ₹65 रुपये लीटर था वह 110 रुपए चुका है वही डीजल के दाम भी उचे स्तर पर पहुंच चुके हैं मंहगाई लगातार बढ़ती चली जा रही है । युवा साथियों को रोजगार सरकार नहीं दे पाई है । अनेक मुद्दे मुद्दे हे जो आपको मालूम है। बाबजूद हम आपको याद दिलाने आए हैं, जगाने आएं हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था आज अच्छे दिन कहां है । हर और महंगाई की मार से आम नागरिक परेशान है किसान परेशान है युवा परेशान हे आपको सोचना होगा समझना होगा । संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार जलील कुरैशी ने माना इस अवसर पर कांग्रेस नेता सर्वश्री पंडित जयप्रकाश शास्त्री रेखा वर्मा नजर शेख जितेंद्र सिंह मोंटू ज्ञान सिंह दरबार अजीत भल्ला आबिद खान संतोष मोदी नरेंद्र यादव जाकिर उल्लाह शेख संजय कहार वसीम हुसैन सुजीत सांगते धर्मेंद्र मिश्रा ईशान राणा वंदना पांडे वर्षा निगम साधना प्रजापति दीपेश कानूनगो रोहित शर्मा इम्तियाज शेख भल्लू दिग्विजय सिंह झाला निलेश वर्मा राधा किशन सोलंकी राहुल पवार उमेश गवली विश्वजीत सिंह चौहान रवि राठौर सलीम पठान मनोज सांगते चंद्रपाल सिंह सोलंकी राजेश जायसवाल आबिद कुरैशी प्रमोद सुमन राकेश शर्मा राजेश राठौर मामू मुन्ना पांडे इम्तियाज सिद्दीकी लक्ष्मण दादा आमिर खान अंकित करें मनोहर कुंभकार आबिद कुरैशी शेषन कल्याणे अमितेश पांडे सुनील शुक्ला शाहिद ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे।
0 Comments