स्कूल के बच्चों ने देखा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट,। देवास। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत
शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने बिलावली स्थित नगर निगम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को विज्ञान क्लब की गतिविधि के अंतर्गत ट्रीटमेंट प्लांट ले जाया गया। प्लांट के तकनीकी विशेषज्ञ श्री मनीष जी ने बताया कि सीवरेज वाटर को किस प्रकार मशीनों के द्वारा साफ किया जाता है। वर्तमान में प्रतिदिन बीस लाख लीटर पानी का ट्रीटमेंट किया जाता है। संयंत्र की पूर्ण क्षमता एक करोड़ बीस लाख लीटर है। इस साफ पानी को खेतों में सिंचाई ,बगीचों में ,गाड़ी एवं सड़क धोने में प्रयुक्त किया जा रहा है। बिलावली के आसपास के क्षेत्र में इससे भूमिगत जल का स्तर भी बढ़ा है। विद्यार्थियों ने ट्रीटमेंट प्लांट के सभी संयंत्रों को देखा और उसकी कार्यप्रणाली से अवगत हुए एवम् प्रयोगशाला में पानी की शुद्धता की जांच भी देखी। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना वर्मा विशाल जोशी अरुण प्रताप तोमर, शाहनवाज खान सुश्री अंकिता ,हेमंत जी, उपस्थित थे। सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। बच्चों को निगम की ओर से स्वल्पाहार करवाया गया। आभार विशाल जोशी ने माना।
0 Comments