Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

महारानी पुष्पमालाराजे महाविद्यालय में क्ले आर्ट प्रदर्शनी का समापन, छात्राओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

महारानी पुष्पमालाराजे महाविद्यालय में क्ले आर्ट प्रदर्शनी का समापन, छात्राओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में एमपीएचईक्यूआईपी के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग द्वारा 15 दिवसीय  क्ले आर्ट प्रदर्शनी एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माननीयगण द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा ने क्ले आर्ट के प्रशिक्षणार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा की उन्हें अन्य छात्राओं के आदर्श बताते हुए इनसे प्रेरणा लेने के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय पल्लवी जाधव ने छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होने का आव्हान करते हुए कहा कि यदि आप अभी से ही लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए शिद्दत से प्रयास करें। अपने कहा जिद करो और दुनिया बदल डालो मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना के प्रभारी डॉ. उज्जवला बाबर ने महाविद्यालय द्वारा रूसा योजना के अंतर्गत संपन्न कराएं प्रशिक्षणओं की जानकारी दी एवं आगामी आयोजित होने वाले आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण में प्रतिभागिता करते हुए प्रेरित किया। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता भाना ने प्रशिक्षक प्रो. आरती जैन मैडम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी छात्राएं ऐसे प्रशिक्षक को पाकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही है। साथ ही प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा की छात्राओं ने क्ले आर्ट की सभी बारीकियों को बखूबी से समझा। प्रो. आरती जैन ने छात्राओं  को बहुत ही लगन उत्साह एवं मेहनत से सिखाया। प्रशिक्षण की संयोजक प्रोफेसर वर्षा गोले ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा की 15 दिवसीय इस कार्यक्रम में छात्राओं ने क्रमबद्ध तरीके से क्ले आर्ट को सिखा। जैसे क्ले आर्ट का सामान्य परिचय फूल पत्तियां बनाना फ्रेम अरेंजमेंट व पेंटिंग, थ्री डी प्रभाव को बखूबी से सिखा। कार्यक्रम का संचालन कु मृगंशी नाथ बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने किया। क्ले आर्ट में प्रशिक्षित छात्राए कुं. तनु राठौर, मारिया शाजापुरवाला, संजना कुम्भकार, अंजली शर्मा, कविता सिंदल, निकिता वर्मा, मुस्कान चौहान, साक्षी प्रजापति, नेहा प्रजापत, मृगा नशी नाथ, पूजा सिसोदिया, कुं. संस्कृति जादौन, कुं. मोना मनोरिया, कुं. निकिता सूर्यवंशी छात्राओ ने प्रदर्शनी प्रस्तुत की। कुं. मरिया शाजापुरवाला,  कुं. अंजली शर्मा, कुं. संजना कुम्भकार ने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. चारूशीला, डॉ. जी. डी सोनी, डॉ. शर्मीला काटे, राजीव कुमार साहू, सुश्री नेहा बघेल, प्रो. दीपान्विता गांगुली, प्रो. रोबिन शेख, प्रो. पूजा सांगते, प्रो. वर्षा जायसवाल, प्रो. सुरेश गुहा, प्रो. रामकन्या देवड़ा उपस्थित   थे। आभार प्रदर्शन कुं. मोना मनोरिया बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की छात्रा ने किया। 

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...