जिला जेल देवास में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता के लिए शिविर एवं एचआईवी/टीबी स्क्रीनिंग/स्वास्थ्य शिविर आयोजित
------------
विश्व एड्स दिवस सप्ताह अंतर्गत एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई देवास द्वारा जिला जेल देवास में एचआईवी/एड्स जागरूकता एवं एचआईवी/टीबी स्क्रीनिंग/स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह की अध्यक्षता एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ.शिवेन्द्र मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा जेल अधीक्षिका सुश्री हिमानी की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह ने बंदियों के हुनर को सामने लाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जेल अधीक्षक एवं जेल स्टॉफ को मार्गदर्शन देते हुवें, जेल की खाली दिवारों को नारे, चित्रकला, पोस्टर बंदियों से बनवाकर प्रदर्शित किये जाने की सलाह दी। उन्होंने जेल में उपलब्ध सुविधाओं की बंदियों से जानकारी ली गई।
जिला एड्स नोडल अधिकारी एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा ने विश्व एड्स दिवस 2021 की थीम को बताते हुवें एचआईवी/एड्स के फैलने के कारण, बचाव, उपचार तथा जिले में संचालित जांच उपचार स्वास्थ्य सुविधाओं, आईसीटीसी, एफआईसीटीसी, एआरटी की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर श्री जी.पी. खरे ने एचआईवी/एड्स 95:95:95/लक्षण तथा एसटीआई के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। स्टेट कार्यक्रम अधिकारी जेल इंटरवेंशन श्री देवेन्द्र गुर्जर ने मध्य प्रदेश की जेलों में एचआईवी/एड्स जांच सुविधाओं की जानकारी दी।
0 Comments