देवास/ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बढते प्रभाव को देखते हुए आयुक्त विशालसिह चौहान एवं एसडीएम प्रदीप सोनी के द्वारा बैठक आहूत की जाकर शहर के नागरिक जिन्होने अभि तक टीके का दूसरा डोज नही लगवाया ऐसे नागरिक एवं 15 से 17 वर्ष आयु के बालक एवं बालिकाएं जो स्कुल मे टीके लगने से वंचित रहने एवं जो स्कुल नही जाने वाले एवं उक्त उम्र के गरीब बस्तियों मे रहने वाले किशोरों को टीके लगाये जाने की तैयारी की जाकर टीकाकरण टीम के साथ वार्डो के वार्ड प्रभारी एवं बीएलओ व आशा, आंगनवाडी कार्यकताओ के साथ घर—घर अभियान चलाकर लक्ष्यानुरूप टीकाकरण कार्य करेगें। बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी एवं शहरी टीकाकरण अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
0 Comments