सम्पूर्ण वार्ड क्षेत्र के हर घर में इस्तेमाल करें 4 बिन के माध्यम से कचरा अलग करो प्रतियोगिता
नगर निगम द्वारा स्वच्छ शहर, सुन्दर देवास शहर, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत अब वार्ड 1 से 45 के रहवासियो के प्रत्येक घरो मे इस्तेमाल करें 4 बिन के संदेश के तहत रहवासियो के द्वारा अब 3 बिन के स्थान पर 4 बिनो का इस्तेमाल करें जिसमे हरी बिन गीला कचरा, नीली बिन सुखा कचरा, पीली बिन संक्रमित कचरा, काली बिन घरेलु हानिकारक कचरा, रहवासियो द्वारा इन 4 प्रकार के कचरे को अलग—अलग एकत्रित कर घर—घर आने वाली कचरा संग्रहण गाडी की अलग—अलग डस्टबिनो मे डाला जाता है। इस प्रकार के 4 बिनो के कचरा संग्रहण मे निगम सहयोगी संस्था डिवाईन एवं आई.ई. सी. के सदस्यो द्वारा प्रत्येक वार्ड से कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इस हेतु चारो प्रकार के कचरे को वार्डो से एकत्रित करने के लिये निगम द्वारा वार्ड प्रतियोगिता 15 जनवरी से 21 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित की गई है। 4 प्रकार के कचरे का संग्रहण एवं स्त्रोत प्रथककरण कराया जा रहा है। इस हेतु कचरा अलग करो प्रतियोगिता सम्पूर्ण 45 वार्डो हेतु आयोजित है। जिस भी वार्ड से प्रतियोगिता दिनांक के अन्तर्गत सबसे अधिक गीले एवं सुखे कचरे के अलावा संक्रमित कचरा व घरेलु हानिकारक कचरे को एकत्रित किया जावेगा, उस वार्ड के दरोगा, आई.ई.सी.सदस्य, संग्रहण गाडी के हेल्पर को आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा सम्मानित किया जावेगा। आयुक्त ने शहरवासियो से अपील की है कि वे अपने घरो मे जिस प्रकार से गीला एवं सुखा कचरा एकत्रित कर अलग—अलग डस्टबीनो मे डालते है, उसी प्रकार एकत्रित संक्रमित कचरा तथा घरेलु हानिकारक कचरा भी पीली एवं काली बिनो मे डाले।
0 Comments