Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

माय फिजियो केयर एडवांस फिजियो थेरेपी क्लीनिक की देवास शहर को नई सौगात ||


माय फिजियो केयर एडवांस फिजियो थेरेपी क्लीनिक  की देवास शहर को नई सौगात ||
देवास शहर के उभरते फिज़िओथेरिप्सिट डा सय्यद मज़ाहिर अली के नए फिज़िओथेरेपी सेंटर माय फिज़िओकेयर (एडवांस फिज़िओथेरेपी क्लिनिक ) का हुआ  शुभारम्भ | डा सय्यद मज़ाहिर अली इनोवेटिव स्कूल के संचालक सय्यद मकसूद अली सर के बड़े पुत्र है |  क्लिनिक का शुभारम्भ रायसिंघ सेंधव ( पूर्व अध्यक्ष म.प्र पाठ्य  पुस्तक निगम) , डॉ  शगीर अहमद (सीनियर  कार्डिओलॉजिस्ट चोइथराम हॉस्पिटल ) , राजेश खत्री ( अध्यक्ष :- अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास) , डा इब्राहिम शैख़ (ऑर्थोपीडिक सर्जन ) खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी सर , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामेश्वर पटेल सर के हाथो संपन्न हुआ  ||
माय फिज़िओकेयर सर्वसुविधायुक्त क्लिनिक है  | जहाँ  पर आपको आधुनिक  मशीने  जैसे. Swd मशीन , अल्ट्रासाउंड मशीन , टेंस  मशीन , सी.पी.एम  मशीन , इ .एम .एस  मशीन , मयोगान , घुटनो के लिए लेज़र , कमर के  लिए लेज़र जैसी मशीनो  से इलाज किया  जायेगा | इसके साथ ही डायनामिक कपिंग (हिजामा ) , एडवांस  ड्राय  नीडलिंग जैसी विशेष सुविधाए मौजूद है |
अतिथियों का स्वागत मिर्ज़ा मुशाहिद बैग और एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया | इस अवसर पर संजय सिंह ( थाना प्रभारी सिविल लाइन देवास ) , अफ़ज़ल खान , शब्बीर अहमद , डा मोहम्मद अब्बास , सुधीर सोमानी सर ( प्राचार्य उत्र्कष्ट विद्यालय देवास ) , डा जावेद खान , जाकिर उल्लाह , संतोष मोदी , दिनेश मिश्रा , मिथलेश यादव , पावेल राजानी , मुस्तुफा अहमद हाथीवाले सहित वरिष्ठ गणमान्य  नागरिक उपस्थित थे||

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...