शेख नायता जमातखाना प्रबंध समिति को मिला दुकान क्र. 5 का आधिपत्य
देवास। जिला प्रशासन देवास द्वारा वक्फ शेख नायता जमातखाना परिसर में स्थित अतिक्रमित दुकान क्र. 5 का आधिपत्य 23 फरवरी को आवेदक जिला वक्फ बोर्ड व प्रबंध समिति शेख नायता जमाखाना देवास को आधिपत्य दिया गया। जिस पर शेख नायता समाज ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष शाहिद मोदी, प्रबंध समिति अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू, अध्यक्ष हाजी इकरार शेख, सोएब शेख, सचिव एम.जहीर शेख, सहसचिव अनिस शेख सदर, कोषाध्यक्ष अफजल गजधर, सदस्यगण, इरशाद शेख, गुजलेज शेख, इलियास शेख, आबिद शेख, अमान शेख, खालिद शेख एवं समाजजन उपस्थित थे।
0 Comments