करदाता अपने करो का भुगतान एक मुश्त कर ईनामी लक्की ड्रा मे भाग लेकर पुरस्कार पायें
देवास। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया राशि जमा करवाये जाने हेतु करदाताओ की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये उनके ही क्षेत्रो मे केम्प लगाये जा रहे है जिससे करदाता अपने करो का भुगतान केम्पो मे आकर कर रहे है। इसी प्रकार वार्ड प्रभारी व उनके सहायको द्वारा वार्ड क्षेत्रो मे करदाताओ से घर—घर सम्पर्क कर उन्हे बकाया करो को जमा कराने हेतु सूचित भी कर रहे है तथा बडे बकायादारो से सख्ती से वसुली की जाने हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रस्तुत करते हुये वसुली की जा रही है। इसी अन्तर्गत निगम की टीम द्वारा केम्पो के माध्यम से गुरूवार को संपत्तिकर की राशि रूपये 3 लाख 34 हजार, जलकर की राशि रूपये 35 हजार तथा कचरा संग्रहण शुल्क की राशि रूपये 5 हजार करदाताओ से वसुली की गई। आयुक्त विशालसिह चौहान ने संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क के करदाताओ से अपील की है कि वे अपने करो का भुगतान एक मुश्त जमा कर निगम द्वारा आयोजित लक्की ड्रा मे भाग लें तथा चयनित होकर पुरस्कार पायें। ईनामी लक्की ड्रा मे 101 पुरस्कार रखे गये है जिनमे प्रथम पुरस्कार 1 इलेक्ट्रानिक स्कुटर,द्वितीय पुरस्कार 5 एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार 10 मोबाईल टेबलेट,चतुर्थ पुरस्कार 15 सायकल, पांचवा पुरस्कार 20 स्मार्ट वॉच, छटा पुरस्कार 25 मिक्सर, सातवां पुरस्कार 25 वाटर प्युरीफायर रखे गये है।
देवास। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया राशि जमा करवाये जाने हेतु करदाताओ की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये उनके ही क्षेत्रो मे केम्प लगाये जा रहे है जिससे करदाता अपने करो का भुगतान केम्पो मे आकर कर रहे है। इसी प्रकार वार्ड प्रभारी व उनके सहायको द्वारा वार्ड क्षेत्रो मे करदाताओ से घर—घर सम्पर्क कर उन्हे बकाया करो को जमा कराने हेतु सूचित भी कर रहे है तथा बडे बकायादारो से सख्ती से वसुली की जाने हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रस्तुत करते हुये वसुली की जा रही है। इसी अन्तर्गत निगम की टीम द्वारा केम्पो के माध्यम से गुरूवार को संपत्तिकर की राशि रूपये 3 लाख 34 हजार, जलकर की राशि रूपये 35 हजार तथा कचरा संग्रहण शुल्क की राशि रूपये 5 हजार करदाताओ से वसुली की गई। आयुक्त विशालसिह चौहान ने संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क के करदाताओ से अपील की है कि वे अपने करो का भुगतान एक मुश्त जमा कर निगम द्वारा आयोजित लक्की ड्रा मे भाग लें तथा चयनित होकर पुरस्कार पायें। ईनामी लक्की ड्रा मे 101 पुरस्कार रखे गये है जिनमे प्रथम पुरस्कार 1 इलेक्ट्रानिक स्कुटर,द्वितीय पुरस्कार 5 एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार 10 मोबाईल टेबलेट,चतुर्थ पुरस्कार 15 सायकल, पांचवा पुरस्कार 20 स्मार्ट वॉच, छटा पुरस्कार 25 मिक्सर, सातवां पुरस्कार 25 वाटर प्युरीफायर रखे गये है।
0 Comments