श्री देवड़ा को दी गई आत्मीय विदाई, बच्चों को प्रदान किए झूले में एवम् फिसल पट्टी
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय नोसराबा द के सहायक शिक्षक श्री दुलीचंद देवड़ा को भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाध्यापक साबिर खान ने बताया कि पूर्व जन शिक्षक श्री देवड़ा को विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्ति पर आत्मीय विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्री विष्णु वर्मा थे। अध्यक्षता गोपाल अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि दीपचंद सोनी आतिश कना सिया थे। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन किया गया एवं छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता वह जीवन पर्यन्त सेवा में लगा रहता है। श्री देवड़ा ने विद्यालय के बच्चों के लिए ₹50000 की फिसल पट्टी एम झूले विद्यालय को दान की। एवं यह घोषणा करी की प्रतिवर्ष पांचवी आठवीं में विद्यालय में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को उनकी ओर से ₹500 इनाम दिया जाएगा। सम्मान पत्र का वाचन जन शिक्षक आतिश कना सिया ने किया। समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों के द्वारा श्री देवड़ा को पुष्पमाला शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर आत्मीय विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन महेश सोनी ने किया आभार विक्रम इंगोरिया ने माना ।इस अवसर पर श्रीमती नीलिमा सैयद , गणपत मालवीय सर शुक्ला सर गोयल सर एवं पालक उपस्थित थे।
0 Comments