निगम द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण का आयोजन
देवास/ नगर निगम द्वारा शासन योजनान्तर्गत युवाओ को अधिक से अधिक रोजागार प्राप्त हो ऐसी योजनाओ का क्रियान्वयन शासन द्वारा किया जाकर नगर निगम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार प्राप्त किये जाने के लिए नगर निगम की एनयुएलएम शाखा मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवक एवं युवतियों को आवेदन के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर, कॉल सेंटर, जैम व जेली बनाना,अचार निर्माण ,इंजन रिपेयर ,रिटेल व लॉजिस्टिक में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की अवधि 3 से 4 माह की होगी। विभिन्न योजनाओ मे प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वंय अपना रोजगार चला सकते है इस हेतु शासन मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उन्हे दिया जावेगा जिससे रोजगार के लिए बैंको से ऋण आसानी से प्राप्त हो सके। बीपीएल परिवार के युवक एवं युवतियां उपरोक्तानुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निगम की एनयुएलएम शाखा मे आवेदन कर अधिक से अधिक संख्या मे रोजगार पा सकते है। इस संबंध मे निगम मे बैठक मे आहूत की जाकर योजना से संबंधित जानकारी दी गई।
0 Comments