महाशिवरात्रि पर श्री कृष्णेश्वर महादेव मंदिर में महारुद्र यज्ञ के साथ शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा होगी
देवास। शहर के मुक्तिधाम रोड पर श्री रामकृष्ण व्यायामशाला परिसर में स्थापित सैकड़ों वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक श्री कृष्णेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार होकर नव कायाकल्प के पश्चात ऊँ श्री सदगुरू खेड़ापति हनुमान भक्त मण्डल द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव का महारुद्र यज्ञ के साथ विद्वान पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। श्री रामकृष्ण व्यायामशाला के संचालक मदनलाल कहार ने बताया कि मुक्तिमार्ग पर स्थापित श्री रामकृष्ण व्यायामशाला आंतरिक एवं बाह्य ऊर्जा केन्द्र बनकर अध्यात्म एवं साधना स्थली के रूप में आस्था का केन्द्र बना हुआ है। सैकड़ों वर्ष प्राचीन श्री कृष्णेश्वर मंदिर का भक्त मण्डल द्वारा जीर्णोद्धार करवाकर कायाकल्प किया जा चुका है। 27 फरवरी से 1 मार्च तक महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का रूद्राभिषेक के साथ महारूद्र यज्ञ का आयोजन पंडित श्री रमेश जी द्विवेदी के आचार्यात्व एवं अन्य पंडितों द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। वैदिक कार्यक्रम 27 फरवरी, रविवार को प्रात: 9 बजे भव्य कलश यात्रा श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर (चौपड़ा) से प्रारंभ होकर श्रीकृष्णेश्वर महादेव मंदिर मुक्तिमार्ग तक निकाली जाएगी। 28 फरवरी, सोमवार को शिव पंचायत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का विधान प्रारंभ होगा। 1 मार्च को प्रात: 9 बजे रुद्राभिषेक के साथ महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहूति और मूति प्राण प्रतिष्ठा 11 बजे होगी। इसके पश्चात महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील नितेश वर्मा (उस्ताद), रक्षित सोनी, कैलाश चावड़ा, प्रेमनारायण तिवारी, कैलाश श्रीवास्तव, राजेन्द्र राठौर (बाबू), दीपक वर्मा, सुमित राठौर, निर्मल दवे, लोकेश पांचाल, करण शर्मा, चितवन जोशी, जयेश पडिय़ार आदि ने की है।
0 Comments