देवास/ निगम से संबधित करो मे संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा नही की गई ऐसे करदाताओ के खिलाफ निगम द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जावेगी जिन क्षेत्रो से संपत्तिकर, जलकर की करोडो रूपये राशि बकाया है उन क्षेत्रो मे बकायादारो के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जाना प्रस्तावित की गई। इस संबंध मे आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा अपर आयुक्त के साथ बैठक आहूत की जाकर समस्त जानकारी ली गई जिसके अन्तर्गत राजस्व अधिकारी के द्वारा संपत्तिकर, जलकर वार्ड क्रमांक 38 से बकाया राशि की डिमाण्ड 1 करोड 38 लाख, वार्ड क्रमांक 11 मे 1 करोड 46 लाख, वार्ड क्रमांक 36 से 1 करोड 40 लाख, वार्ड क्रमांक 17 से 1 करोड 42 लाख की बकाया राशि की डिमाण्ड वसुली हेतु प्रस्तुत की गई। इसके अन्तर्गत इन वार्डो से डिमाण्ड अनुसार वसुली की जाने हेतु सख्ती से कार्यवाही की जाने के लिए अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव को आयुक्त द्वारा कहा गया। साथ ही संपत्तिकर प्रभारी को इन क्षेत्रो मे वसुली हेतु की जाने वाली तैयारी के लिए 3 दिवस मे इन क्षेत्रो के बकायादारो की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु कहा तत्पश्चात वसुली नही होने की दशा मे भवनो की जॉच के साथ कुर्की की कार्यवाही तथा भवनो की जॉच मे नियमो के विरूद्ध पाई गई त्रुटी अनुसार भवन पर कार्यवाही भी प्रस्तावित की जावेगी। इसी प्रकार जलप्रदाय से संबंधित जलकर की राशि वसुली के लिए नल कनेक्शन विच्छेद के साथ भवनो पर भी कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। बैठक के दौरान जलकर राशि की डिमाण्ड अनुसार लक्ष्यपूर्ति के लिए प्रभारी कार्यपालन यंत्री इन्दुप्रभा भारती एवं सहायक यंत्री तौफीक खान को निर्देशित किया। आयुक्त ने जलकर एवं संपत्तिकर की टीम को वर्ष भर का वसुली लक्ष्य पूर्ति कर लेने के लिए टीम का हौसला बढाते हुये कहा कि संपत्तिकर एवं जलकर की टीम मे लक्ष्य पूर्ति करने की क्षमता है।
0 Comments