12 से 16 मार्च तक शंकरगढ पहाडी पर भव्य स्तर पर ऐडवेंचर फेस्ट का आयोजन
देवास। इंदौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट का आयोजन 12 से 16 मार्च तक होगा। आयोजन को लेकर आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा आयोजित ऐडवेंचर फेस्ट मे होने वाली गतिविधी की समीक्षा की साथ ही पहाडी पर लगने वाले छोटा बाजार एवं फुड झोन एवं अन्य गतिविधियो के साथ सुगम संगीत, डांस इत्यादी के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओ के लिए कार्य प्रारंभ किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान आयुक्त ने कहा क़ि पहाडी पर होने वाले ईवेंट मैं पैरासेलिंग, जीप सफारी, जिपलाइन, रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी, टारगेट शूटिंग, पेडल बोट, स्पीड बोट, रोलर बॉल बनाना, राइड नाइट कैंपिंग जैसी गतिविधि के आयोजन के साथ आने वाले आम नागरिकों परिवारों बच्चों के लिए फूड झोन, किड्स झोन, झूले एवं छोटा मेला बाजार भी लगेगा, बच्चों के पसंद के खिलौने, खेल सामग्री, शॉपिंग, झूले तथा स्वादिष्ट व्यंजन के साथ चाट चौपाटी जैसी व्यवस्था की जावेगी। निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर फूड जोन,मनोरंजन के लिए गीत संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम,म्यूजिकल नाइट एवं डांस का आयोजन होगा। एडवेंचर मे बच्चों को मनोरंजन के लिए ऊंट एवं घोड़े की सवारी भी करने का अवसर प्राप्त होगा। पहाड़ी पर आने एवं जाने की व्यवस्था पृथक पृथक करने तथा रोड चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये है।
0 Comments