Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

सलीम शेख सर की सेवानिवृत्ति पर प्रतिभाओं का सम्मान

सलीम शेख सर की सेवानिवृत्ति पर  प्रतिभाओं का सम्मान
देवास-स्थानीय तुकोजीराव पवार स्टेडियम में देवास खेल एवं शिक्षा जगत के श्री सलीम शेख सर के ,28 फरवरी 2022 को सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी ओर से जीवन में उन्हें कहीं ना कहीं सहयोग करने पर देवास की हर क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन के सहयोग से वे आज इस मकाम पर हैं रंगारंग कार्यक्रम के साथ इस सम्मान समारोह की शुरुआत हुई जिसमें सबसे पहले प्रसिद्ध लोकगीत गायक श्री शंकर लाल धौलपुरिया और उनकी टीम द्वारा शानदार लोक गीत के माध्यम से श्री सलीम शेख के जीवन पर प्रकाश डाला गया ,साथ ही कवितालय डांस क्लब की ओर से रति राजेश पांडियन मैडम के नेतृत्व में छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई श्री सलीम शेख के जीवन पर आधारित विभिन्न जगह पर रहकर किए गए कार्यों पर एक लघु फिल्म की प्रस्तुति बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सर्व श्री सुश्री विनीता प्रजापति राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रजापति समाज   एवं कवित्री,  डॉक्टर  शिरीष बासरकर (सी एम ओ) ऑडी गारडी हॉस्पिटल उज्जैन ,डॉ . श्री अजय चौहान विधि महाविद्यालय प्राचार्य देवास, श्री प्रयास गौतम संचालक बी सी जी शिक्षा महाविद्यालय देवास, श्री राजीव सूर्यवंशी जी पूर्व शिक्षा अधिकारी देवास अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे श्री सलीम शेख सर के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और अतिथियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें बैडमिंटन क्षेत्र से श्री दिलीप महाजन ,मीडिया क्षेत्र से श्री एहतिशाम कुरेशी, प्रसिद्ध गायक देवेंद्र पंडित, डॉ इकबाल खान,कुश्ती के क्षेत्र में भारत के प्रसिद्ध कुश्ती क्षेत्र के पत्रकार राइटर और कुश्ती को ऊंचाइयों तक ले जाने वाले हाजी लियाकत भाई मिलन ,समाज के क्षेत्र में कई कार्य करने वाले श्री हारिस गजधर ,खेल के क्षेत्र में श्री दिनेश दुबे, श्री योगेश जानी ,श्री डी .आर . भार्गव, रंगोली व चित्रकला में श्री रईस खान, स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रीमती नीलिमा परमार ,समाजसेवी शिप्रा श्री राजेश बराना ,क्रिकेट में श्री अरुण रघुवंशी, हॉकी में श्री मुजीब शेख ,श्री सुधीर टोप्पो मीडिया हमारा देवास में श्री शकील कादरी ,कबड्डी के क्षेत्र में श्री विष्णु वर्मा  श्री मुनव्वर खा पठान ,योग के लिए हजारी लाल जाट, इस तरह कई प्रतिभाओं का सम्मान मंच के माध्यम से शाल और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन सैयद मकसूद अली ने किया आभार यूनुस खान ने माना इस अवसर पर देवास की कई हस्तियां मौजूद थी इनमें सर्वश्री पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर श्री कैलाश चंद राजपूत राज्यपाल अवार्ड प्राप्त शिक्षक श्री रामेश्वर पटेल प्रसिद्ध ज्योतिषी सुनील पुरंदरे रतलाम, मारवाड़ी महिला समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती उषा जोशी ,सद्भावना ग्रुप गंगानगर से सभी सदस्य नायता नौजवान कमेटी देवास ,सोनकच्छ शिक्षा जगत ,शिप्रा संकुल के सभी शिक्षक  साथी ,डॉ रईस कुरैशी  (पथ प्रदर्शक सस्था) मिर्जा मुशाइद बेग तथा खेल युवा कल्याण विभाग से  जावेद पठान ,कई क्षेत्रों से आए आए सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत श्री सलीम शेख ने किया

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...