स्वच्छता बनाये रखने के लिए वार्ड इंजिनियर व स्वास्थ्य निरीक्षको को आयुक्त द्वारा 5 गाडीयो की चाबी सौंपी
देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत शहर मे किये जा रहे सफाई कार्यो को ओर अधिक मुस्तेदी से करने हेतु 5 टाटा पेसेंजर कम लोड गाडीयो का लोकार्पण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम कार्यालय परिसर मे वार्ड इंजिनियरो व प्रभारियो को चाबी सौप कर किया गया।
आयुक्त ने बताया कि इन 5 गाडीयो से शहर मे स्वच्छता बनाये रखने के लिए वार्ड क्षेत्रो के इंजिनियरो व वार्ड प्रभारियो द्वारा शहर मे भ्रमण कर स्वच्छता के कार्यो का निरीक्षण किया जाकर कर स्वच्छता के कार्यो की माटिरिंग कर कार्यो को मुस्तेदी से करवायेगें। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी,उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, विजय जाधव, सिटी बस प्रभारी सुर्यप्रकाश तिवारी,स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, अनिल खरे, राजू सांगते,ओमप्रकाश पथरोड आदि सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments