मनीष जैन अभा जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त
देवास। अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नगर के युवा समाजसेवी श्री मनीष जैन (कायथा वाला) को और राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद पर श्री प्रमोद जैन को मनोनीत किया गया। महासंघ का राष्ट्रीय महासम्मेलन पूज्य आचार्य भगवंत श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वर जी महाराज साहेब की निश्रा में राजस्थान स्थित श्री नागेश्वर जी महातीर्थ में आयोजित हुआ। जिसमें नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। दिलसुखराज कटारिया इंदौर को राष्ट्रीय अध्यक्ष, संतोष मेहता धार को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राजेन्द्र करनपुरिया प्रतापगढ़ और श्री वीरेंद्र जी जैन राजगढ़ को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया। मनीष जैन (कायथा वाला) और प्रमोद जैन के मनोनयन पर दीपक जैन, राजेश जैन, एच एल मेहता, भरत चौधरी, विजय जैन, मनीष तरवेचा आदि ने बधाई दी है।
0 Comments