देवास। पर्यावरण संरक्षण की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को दशमेश सोशल एंड एज्युकेशनल सोसायटी ने मेंडकीचक के शा. मा. विद्यालय में पौधा रोपण किया। संस्था अध्यक्ष सन्मीत सिंह खनूजा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर माली एवं प्रधानाध्यापक वासुदेव शर्मा तथा शिक्षक उषा थिटे, सुधा सोनी, उमेश वर्मा, एवं विद्यालय के सभी बालक बालिकाओ ने मिलकर सर्वप्रथम फलदार, औषधीय एवं छायाधार पौधो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया कि हम सब अपने जीवन में एक पौधा अवश्य रौंपेंगे और दूसरों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग कोषाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, राज सामरे, अजय अजमेरी, आशीष पटेल, अनुराग व्यास, निकिता यादव, मंजू मालवीय आदि का रहा।
0 Comments